31.4 C
Varanasi
Saturday, July 5, 2025
spot_img

गाजीपुर: भूमिहीनों को उजाड़े जाने और जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन

spot_img
जरुर पढ़े




गाजीपुर। भूमिहीनों को बेघर किए जाने, स्थानीय समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने सरजू पांडे पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव फसाहत हुसैन बाबू, जिलाध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और आम नागरिक प्रदर्शन में शामिल हुए।धरने में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें कांग्रेस ने मांग की कि बरसात के मौसम में अंधऊ और बिराइच गांव के भूमिहीनों को उजाड़ना अमानवीय है। उन्हें तुरंत सरकारी आवास दिया जाए।साथ ही नन्दगंज चीनी मिल और बहादुरगंज कताई मिल को दोबारा शुरू करने की मांग उठाई गई ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और पलायन रुके। प्रदेश सरकार की प्रस्तावित योजना के तहत पांच हजार स्कूलों को बंद करने के विरोध में कांग्रेस ने बच्चों के शिक्षा अधिकार की रक्षा की बात कही।फसाहत हुसैन बाबू ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों, भूमिहीनों और छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। कांग्रेस जनता के हक में सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।धरना शांतिपूर्ण रहा और अंत में प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर समाप्त किया गया। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, डॉ. मारकंडे सिंह, बटुक नारायण मिश्र, अजय श्रीवास्तव सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: यूपी अब अपराध का नही,अध्यात्म और आराधना का केंद्र बन चुका है- रामतेज पांडेय

खानपुर। थाना क्षेत्र के कुड़ालम्बी में भाजपा नेता त्रिवेणी सिंह और उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमले की...

ख़बरें यह भी