खानपुर। थाना क्षेत्र के कुड़ालम्बी में भाजपा नेता त्रिवेणी सिंह और उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी लेने वरिष्ठ भाजपा नेता रामतेज पहुचे थे। सोमवार की सुबह अपने गांव के बाहर सैलून से लौट रहे त्रिवेणी सिंह और भतीजा राजन पर चार बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया। गोलियों से घायल त्रिवेणी और राजन इलाज के बाद घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। हालांकि छतीस घन्टे के अंदर ही ख़ानपुर और सैदपुर पुलिस की टीम से तीन अपराधियों को हल्के मुड़भेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामतेज पांडेय ने कहा कि योगीजी की सरकार में सभी बड़े माफिया और दहशतगर्द तो जेल या जहन्नुम में है। इन छुटभैयों की नई नश्ल अराजकता का माहौल बना रहे है। जिनसे निपटना प्रदेश पुलिस खूब अच्छी तरह से जानती है। जितने अपराधियों पर बुलडोजर और बुलेट की कार्यवाही योगी सरकार में हुई उतनी किसी भी राज्य के किसी सरकार में नही हुआ है। प्रदेश की कानून व्यवस्था ने यूपी की छवि सुधार दी है। उत्तरप्रदेश अब अपराध का प्रदेश नही आध्यात्म और आराधना का प्रदेश बन चुका है। जहां देवालय, विद्यालय और चिकित्सालय की सेवा बेहतर हो चुकी है। कमलेश सिंह पिंटू ने कहा कि विकासशील से विकसित हो रहे देश के युवा अपराध का राह छोड़ व्यवसाय और रोजगार की ओर बढ़े। संजय सिंह, श्यामकुवर मौर्या, संतोष भारद्वाज, सचिन पांडेय, नवजीत सिंह, मोनू सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जरुर पढ़े