32.9 C
Varanasi
Friday, July 4, 2025
spot_img

गाजीपुर:  पेंशनर की मृत्‍यु होने पर तत्‍काल कोषागार को सूचना दें परिजन

spot_img
जरुर पढ़े




गाजीपुर। कोषागार निदेशालय उ0प्र0 द्वारा समस्त मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी, उ0प्र0 को संबोधित प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिये गये है। ‘‘ऐसे प्रकरण कोषागारों के संज्ञान में आते रहे है, जिनमें पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो जाने के उपरांत उनके परिजनों द्वारा इसकी सूचना संबंधित कोषागार को नहीं दी जाती है, जिसके फलस्वरूप कोषागार द्वारा पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान जारी रखा जाता है। बाद में जानकारी मिलने पर अधिक भुगतान की वसूली की कार्यवाही करनी पडती है। इस संबंध में समस्त संबंधितों को सूचित किया गया है कि यथा स्थिति पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो जाने पर इसकी सूचना संबंधित कोषागार को तत्काल प्रदान की जाये। यह पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर के परिजनों का नैतिक एवं विधिक कर्तव्य है। यह ध्यान रहे कि ऐसे किसी प्रकरण में अनियमित भुगतान की धनराशि अनधिकृत है, जिसकी वसूली बैंक के माध्यम से अथवा भू-राजस्व के बकाये के रूप में वसूल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। वरिष्ठ कोषाधिकारी मंगलेश सिंह पालीवाल ने बताया है कि निदेशक, कोषागार उ0प्र0 के उपरांकित निर्देश के अनुपालन में इस कोषागार द्वारा प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो जाने पर इसकी सूचना कोषागार को इनके परिजनों द्वारा तत्काल मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ सूचित किया जाये। यह ध्यान रहे कि ऐसे किसी प्रकरण में अनियमित भुगतान की धनराशि अनधिकृत है, जिसकी वसूली बैंक के माध्यम से अथवा भू-राजस्व के बकाये के रूप में वसूली किये जाने की कार्यवाही प्रचलित की जायेगी।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: यूपी अब अपराध का नही,अध्यात्म और आराधना का केंद्र बन चुका है- रामतेज पांडेय

खानपुर। थाना क्षेत्र के कुड़ालम्बी में भाजपा नेता त्रिवेणी सिंह और उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमले की...

ख़बरें यह भी