34 C
Varanasi
Friday, July 4, 2025
spot_img

गाजीपुर: स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में ऑनलाइन प्रवेश आठ जुलाई से

spot_img
जरुर पढ़े


गाजीपुर। 04 जुलाई 2025: स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर (यूजीसी द्वारा बी श्रेणी प्रदत्त) में बी० काम० (B.Com.) प्रथम सेमेस्टर और एम० ए० (गृहविज्ञान) प्रथम सेमेस्टर में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया 08 जुलाई 2025 (मंगलवार) से सुबह 10:00 बजे शुरू होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग 07 जुलाई 2025 से महाविद्यालय की वेबसाइट www.pgcghazipur.ac.in पर कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों और समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रति के साथ संबंधित विभाग से संपर्क कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में प्रवेश परीक्षा (PAT-2025) का आयोजन 11 और 12 जुलाई 2025 को होगा। 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को बीएससी (कृषि) की परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी। बीएससी (गणित), एमएससी कृषि (अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन), एमए (समाजशास्त्र) की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी।
12 जुलाई शनिवार को बीएससी (जीव विज्ञान) और एमएससी (वनस्पति विज्ञान) की परीक्षाएं दोपहर 11:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित होंगी। 12 जुलाई 2025 को ही एमएससी (रसायन विज्ञान), एमएससी कृषि (उद्यान), एमकॉम और एमए (भूगोल) की परीक्षाएं सायं 3:00 से 5:00 बजे तक होंगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफे० डॉ० राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश पत्र 09 जुलाई 2025 को ऑनलाइन जारी होंगे। शेष पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट : www.pgcghazipur.ac.in पर प्रवेशार्थी सूचना प्राप्त कर सकते है है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: यूपी अब अपराध का नही,अध्यात्म और आराधना का केंद्र बन चुका है- रामतेज पांडेय

खानपुर। थाना क्षेत्र के कुड़ालम्बी में भाजपा नेता त्रिवेणी सिंह और उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमले की...

ख़बरें यह भी