35.8 C
Varanasi
Saturday, July 5, 2025
spot_img

गाजीपुर: मिलावटी शराब का गोरखधंधा बेनकाब: गाजीपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान सीज, अनुज्ञापी गिरफ्तार

spot_img
जरुर पढ़े


गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के भद्रसेन हसनपुर डगरा गांव स्थित अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान पर मिलावटी शराब बेचने का गोरखधंधा पकड़ा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी की संस्तुति पर की गई।
मई माह में आबकारी विभाग की टीम ने रूटीन निरीक्षण के दौरान दुकान पर छापा मारा था। जांच के दौरान भारी मात्रा में संदिग्ध शराब बरामद हुई। मौके पर ही दुकान को सील कर दिया गया और दुकान अनुज्ञापी समेत एक सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए—

अंग्रेजी शराब की बोतलों पर बियर के बारकोड चिपकाए गए थे। शक के आधार पर शराब की बोतलों को प्रयोगशाला भेजा गया, जहां यह प्रमाणित हुआ कि जिन बोतलों में 42.8% अल्कोहल होनी चाहिए थी, उनमें सिर्फ 33.6% ही पाई गई। इसके अलावा 87 बोतलों के बारकोड भी नकली निकले।

जिला आबकारी अधिकारी ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपते हुए लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की थी। सुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने दुकान को निरस्त कर दिया।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: 53 सालों में 25 बार बाढ़, इस बार भी गाजीपुर के 252 गांवों में अलर्ट; कैसे निपटेगा प्रशासन?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में प्रशासन ने 252 गांवों को चिह्नित किया है, जहां आगामी दिनों में बाढ़...

ख़बरें यह भी