गाजीपुर। शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगसर थाना पुलिस टीम ने 17 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा 146.88 लीटर) के साथ एक अभियुक्ता सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष अभिराज सरोज मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम नगसर मीर राय से तीन अभियुक्त अमित कुमार पुत्र सुबोध निवासी ग्राम बाढ थाना बाढ जिला पटना बिहार, अखिलेश यादव पुत्र कमला राम निवासी गिन्नी चक बास के टाल चौराहा बैकुण्ठपुर थाना खुसरूपुर जिला पटना बिहार तथा बबिता देवी पत्नी देवानन्द निवासी ग्राम पोकवलिया थाना अवतार नगर जिला छपरा (बिहार) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हुण्डई सेंट्रो कार में रखी 17 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम पाउच कुल मात्रा 146.88 लीटर व दो मोबाइल फोन बरामद कर लिया। अवैध शराब व गाडी की बरामदगी के सम्बन्ध में थाने पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
जरुर पढ़े