गाजीपुर। एस.आर.एन.एस.एस. पब्लिक स्कूल, बरुईन को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि विद्यालय के छात्र यश प्रताप सिंह (कक्षा 7) ने उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 38 से 41 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 4 से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई थी।
यश की इस शानदार उपलब्धि के पीछे उनकी मेहनत, समर्पण एवं अनुशासन है। इसके साथ ही उनके कोच श्री धनेंश शक्ति का मार्गदर्शन भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने यश को प्रतियोगिता हेतु उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया।
विद्यालय के निदेशक श्री रणविजय सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री संजय पाठक ने यश को बधाई देते हुए कहा:
“यश ने अपने प्रदर्शन से विद्यालय, अभिभावकों तथा पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। कोच श्री धनेंश शक्ति का योगदान भी अत्यंत सराहनीय है। यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।”
एस.आर.एन.एस.एस. पब्लिक स्कूल, बारुईन शिक्षा के साथ-साथ खेल, संस्कृति एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी ऐसे ही प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करता रहेगा।
गाजीपुर: एस.आर.एन.एस.एस. पब्लिक स्कूल, बरुईन ने यूपी राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
जरुर पढ़े