गाजीपुर। जिले में बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है, लेकिन प्रशासन भी राहत लेकर मैदान में डटा हुआ है। सदर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों तुलसीपुर, चतरपुरा, मकसूदनपाह, दीनापुर और शेरपुर में तहसीलदार ने खुद पहुंचकर राहत सामग्री वितरित की।
तहसीलदार ने प्रभावित परिवारों को लंच पैकेट और आवश्यक सामग्री दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और कहा कि संकट की इस घड़ी में यह मदद बड़ी राहत लेकर आई है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे और किसी भी जरूरतमंद को बिना सहायता नहीं छोड़ा जाएगा। बाढ़ की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
