गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी आकांक्षात्मक विकास खण्ड योजना के तहत सभी 108 आकांक्षात्मक विकास खण्डों के समग्र विकास की परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश का नियोजन विभाग प्रत्येक वर्ष इन आकांक्षात्मक विकास खण्डों की सतत मानिटरिंग कर, डेल्टा रैंकिंग जारी करता है। जो कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना और सामाजिक विकास आदि क्षेत्रों में हो रही प्रगति के आधार पर तैयार की जाती है। वर्ष 2024-25 के लिए नियोजन विभाग की ओर से जारी डेल्टा रैंकिंग में जनपद जालौन के जालौन विकासखण्ड ने समग्र प्रदर्शन में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि जालौन के ही रामपुरा विकास खण्ड ने दूसरा और गाजीपुर के देवकली, कुशीनगर के विष्णुपुरा एवं मीरजापुर जनपद के मड़िहान विकास खण्डों ने भी टॉप-5 में जगह बनाई। इन आकांक्षात्मक विकास खण्डों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री की ओर से शीघ्र ही ₹20 करोड़ की प्रोत्साहन राशि और पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा। समग्र डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खण्ड को ₹2.5 करोड़, द्वितीय को ₹1.5 करोड़, तृतीय को ₹1.0 करोड़ और अन्य शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खण्डों को ₹0.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि इन विकास खण्डों में विकास कार्यों को और गति प्रदान करने में सहायक होगी, साथ ही अन्य विकास खण्डों को भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
खुशखबरी : यूपी के 108 आकांक्षात्मक विकास खण्डों में देवकली ब्लाक को मिला तीसरा स्थान, मिलेगा एक करोड़ रुपया इनाम
जरुर पढ़े