गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के तुलसीपुर-दीनापुर स्थित अंतर्यामी त्रिकालदर्शी प्रभु शिवपूजन बाबा आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और आयोजन की भव्यता को देखते हुए आश्रम प्रबंधन हर स्तर पर जुटा हुआ है। आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने बताया कि इस बार आयोजन विशेष रूप से भव्य होगा। उन्होंने कहा, “गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस बार 13 क्विंटल बेसन से महाप्रसाद तैयार किया जाएगा, जिसे हजारों श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन के दिन सुबह सात बजे से ही भजन-कीर्तन, हवन, पूजन, गुरु वंदना, प्रवचन आदि कार्यक्रम होंगे। गाजीपुर जिले सहित चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी समेत बिहार प्रांत के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए उमड़ते हैं, और इस बार उनकी संख्या रिकॉर्ड तोड़ होने की उम्मीद है। भक्तों के सहयोग से आश्रम परिसर को सजाया और रोशन किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था और सफाई को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
गुरु पूर्णिमा का पर्व हमेशा से आस्था, भक्ति और गुरु-शिष्य परंपरा का प्रतीक रहा है, और शिवपूजन बाबा आश्रम का यह आयोजन हर वर्ष चर्चा का केंद्र बनता है।
गाजीपुर: गुरु पूर्णिमा पर शिवपूजन बाबा आश्रम में तैयारियां जोरों पर — 13 क्विंटल बेसन से बनेगा महाप्रसाद
जरुर पढ़े