गाजीपुर। करंडा क्षेत्र स्थित नागा बाबा धाम में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राय ने कहा कि “डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में ‘एक देश, एक निशान, एक विधान’ की आवाज बुलंद की और राष्ट्र की एकता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वे आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।”
उन्होंने बताया कि डॉ. मुखर्जी न सिर्फ एक प्रख्यात बैरिस्टर और शिक्षाविद् थे, बल्कि देश के पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में से एक थे। उनका राजनीतिक योगदान भारत की अखंडता और राष्ट्रीयता की रक्षा में मील का पत्थर है।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राणा सिंह, पवन पांडेय, महामंत्री शशिकांत गिरी, गुड्डी सिंह, अमरेश गुप्ता, अवधेश दुबे, उमेश दुबे, तारकेश्वर सिंह, और अमित सिंह गोलू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हर्ष सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमित चौरसिया ने किया।
गाजीपुर: नागा बाबा धाम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, बोले भाजपा जिलाध्यक्ष— “राष्ट्र की एकता के लिए दी अमर शहादत”
जरुर पढ़े