गाजीपुर। आगामी रक्षाबन्धन के अवसर पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही/विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 09 नमूने संग्रहित किए गए। नमूना संग्रह की कार्यवाही सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा की गई। टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने संग्रहित किए, जिनमें स्वीट्स और अन्य खाद्य पदार्थ शामिल थे। प्रसादपुर, छावनी लाईन गाजीपुर स्थित चन्द्रकान्त के प्रतिष्ठान से 23 कि0ग्रा0 (बेसन लड्डू, बर्फी, एवं बतीषा) मानव उपभोग हेतु असुरक्षित होने के कारण विनष्ट कराया गया। संग्रहित नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
जरुर पढ़े