गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में उस समय मातम छा गया जब गांव की एक होनहार बेटी प्रिया गुप्ता की जिंदगी सड़क हादसे की भेंट चढ़ गई।

28 अप्रैल की दोपहर प्रिया गाजीपुर शहर से पढ़कर अपने घर लौट रही थी। जीप में सवार होकर जैसे ही वह भटौली इलाके के पास पहुंची, अचानक लापरवाही से चला रहे चालक के कारण संतुलन बिगड़ गया और वह चलती जीप से नीचे गिर पड़ी। सड़क पर गिरने से प्रिया को गंभीर चोटें आईं। जीप चालक ने कुछ दूरी पर जाकर वाहन रोका और प्रिया को तत्काल गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही पिता अमरेश गुप्ता व परिवार के अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। परिवार ने हर मुमकिन कोशिश की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दो दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 30 अप्रैल को प्रिया ने अंतिम सांस ली। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पिता अमरेश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।