26.1 C
Varanasi
Friday, August 8, 2025
spot_img

गाजीपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो खूंखार गौ-तस्कर गिरफ्तार , दो फरार

spot_img
जरुर पढ़े



गाजीपुर। पुलिस ने आज जिले को दहलाने वाले गोकशी गिरोह पर तगड़ा वार किया। थाना बहरियाबाद और थाना सादात की संयुक्त टीम ने मिर्जापुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात गौ-तस्करों को गोली लगने के बाद दबोच लिया। दोनों के कब्जे से दो देसी तमंचे, कारतूस और 11 गोवंश से लदी इंट्रा मैजिक पिकअप बरामद हुई है।

मुठभेड़ में गिरफ्तार गौ तस्कर को ले जाते थानाध्यक्ष बहरियाबाद दिनेश चंद्र पटेल



संदिग्ध वाहन को रोका, पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश-

बहरियाबाद थाने की टीम जब मिर्जापुर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी नीले त्रिपाल से ढकी एक बिना नंबर की तेज रफ्तार मैजिक पिकअप ने चौंका दिया। जब रुकने का इशारा किया गया, तो चालक ने पुलिस टीम पर ही वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और प्यारेपुर चट्टी की ओर भागने लगा।

दोनों ओर से घेराबंदी, फिर ताबड़तोड़ गोलियां-

सूचना मिलते ही थाना सादात की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और मिर्जापुर-सादात मार्ग पर बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया गया। घबराए गौ-तस्करों ने गाड़ी खंभे से भिड़ा दी और उतरते ही पुलिस पर गोलियां बरसाने लगे। लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही धर लिए गए। गिरफ्तार गौ-तस्कर सोनू यादव, निवासी पचरासी, थाना नंदगंज, इस पर गोकशी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत 8 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। सभाजीत उर्फ शालू यादव, निवासी लक्षिरामपुर, थाना बहरियाबाद,  इस पर गौहत्या और विद्युत चोरी के गंभीर मामले हैं।


गिरोह का माफीनामा – “हमें माफ कर दो, हमसे गलती हो गई…”


पूछताछ में दोनों बदमाशों ने कबूल किया कि वे पूर्व में कई बार गौ-तस्करी कर चुके हैं और पकड़े जाने के डर से फायरिंग की। शर्मनाक बात यह रही कि दोनों ने गिरफ़्तारी के बाद घिघियाते हुए कहा – “हमें माफ कर दो, हमसे गलती हो गई।”

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: बाढ़ से बेहाल करंडा: प्रशासन ने बांटी राहत, भाजपा नेता सुनील सिंह ने दिलाया भरोसा

गाजीपुर। करंडा विकासखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में आकर बेहाल हो गए हैं। दीनापुर, महाबलपुर, बड़हरिया और...

ख़बरें यह भी