29.4 C
Varanasi
Sunday, August 10, 2025
spot_img

गाजीपुर: अपने को एसडीएम बताकर वसूला दहेज की रकम, फिर दूसरी शादी कर विवाहिता को घर से निकाला

spot_img
जरुर पढ़े




गाजीपुर। शादी होने के बाद जब उसे पता चला उसका पति एसडीएम है तो उसके पैर जमीन पर नहीं पड रहे थे. लेकिन कुछ ही दिन बाद नौकरी का हवाला देकर कम दहेज लाने पर उसे प्रताड़ित भी किया जाने लगा.
इसके बाद मायके वालों ने दहेज की पूर्ति भी किया लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि वह एसडीएम नहीं है बल्कि यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. और इसी दौरान उसका किसी दूसरे लड़की से प्रेम प्रसंग भी चलने लगा और उसने पहली पत्नी को रहते हुए दूसरी भी शादी कर ली. जिससे उसके तीन बच्चे भी हैं मामला जब महिला प्रकोष्ठ में पहुंचा तब उसने दूसरी शादी नहीं करने की पुष्टि की थी लेकिन वह अपनी पत्नी को अपने घर ले जाने को तैयार नहीं रहता था. जिसको लेकर अब पत्नी ने अपने पति सौतन सहित कुल 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है.
आजकल युवतियां सरकारी दूल्हे से शादी करने की हसरत पाले होती हैं कुछ को सरकारी दूल्हा मिल जाता है तो कुछ ऐसी भी हैं जो सरकारी दूल्हे के झांसे में भी आ जाती हैं और फिर उनकी जिंदगी नरक बन जाती है.
ऐसा ही मामला शादियाबाद थाना क्षेत्र से निकल कर आया है जहां की एक विवाहिता की शादी 1996 में बहरियाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले कुंदन से हुई थी. और जब वह शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची तब उसे पता चला कि उसका पति पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम बन चुका है. और उसके बाद तो उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन यह खुशी कुछ ही दिन रही क्योंकि उसके बाद से ही परिवार के लोगों ने एसडीएम के रुतबे के अनुसार दहेज नहीं मिलने पर मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया, और उसके बाद विवाहिता के पिता ने भी बेटी के भविष्य को देखते हुए दहेज की मांग को पूरा किया.
लेकिन कुछ दिनों के बाद पता चला कि उसका पति एसडीएम नहीं है बल्कि यूपीएससी के तैयारी कर रहा है. इसके बाद पति ने भी कहा की कुछ नंबरों से उसका रुक गया था लेकिन वह तैयारी कर रहा है और अगले बार में वह जरूर बनेगा। जिसको लेकर वह भी तैयारी करने में जुड़ गई जिसके तहत हुआ मायके और ससुराल दोनों जगह रहा करती थी इसी दौरान उसका पति का एक दूसरी औरत से प्रेम प्रसंग हो गया और उससे वह शादी भी कर लिया जिसको वह छिपाया करता था.
जिसकी जानकारी के बाद विवाहिता ने महिला प्रकोष्ठ में इसकी शिकायत किया शिकायत की नोटिस पर पति भी महिला प्रकोष्ठ में पहुंचा और दूसरी शादी नहीं करने की भी पुष्टि किया और अपनी पत्नी मानते हुए घर ले जाने की सहमति जताई. लेकिन उसे ससुराल नहीं ले गया और कई तरह के कारण बताते रहा इसी दौरान पता चला कि उसके पति की दूसरी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. इसके बाद जब वह अपने पति के घर गई तब उसे मारपीट कर घर से बाहर कर दिया गया और वह अपने पिता के घर चली आई. इसके बाद उसने बहरियाबाद पुलिस को भी शिकायत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ.
इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर शादियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति कुंदन दूसरी पत्नी छाया के साथ ही सास ससुर सहित कुल 7 लोगों पर भारतीय न्याय संहीता की बीएनएस की धारा 85, 115(2), दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर में प्रशांत चौबे की मिसाल, सौरी में लगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 80 मोतियाबिंद मरीजों के होंगे मुफ्त ऑपरेशन

गाजीपुर। विकास खण्ड मनिहारी के सौरी ग्राम पंचायत में रविवार को पूर्व प्रधान चंद्रवाला चौबे के पुत्र, समाजसेवी व...

ख़बरें यह भी