गाजीपुर। सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाली युवती को मीडिया सेल और थाना सादात पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने नई ज़िंदगी दे दी।
डीजीपी ऑफिस की सोशल मीडिया सेल से सूचना मिली कि थाना सादात क्षेत्र के ग्राम कुन्दर्शीपुर में एक युवती ने इंस्टाग्राम पर भारी मात्रा में दवा की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
मीडिया सेल गाजीपुर ने तत्काल थाना सादात को अलर्ट किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने 12 किमी की दूरी महज 18 मिनट में तय की और मौके पर पहुंचकर देखा कि युवती चारपाई पर अचेत अवस्था में पड़ी है। महिला सिपाही की मदद से उसे तुरंत सीएचसी सादात में भर्ती कराया गया, जहां समय पर इलाज से उसकी जान बच गई।
पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि प्रेमी से नाराज़गी और जीवन से हताशा के चलते उसने गोलियां खा ली थीं। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाने पर उसकी मृत्यु हो सकती थी।
मीडिया सेल गाजीपुर और थाना सादात पुलिस की तेज़ी, समर्पण और कर्मठता की परिजनों व ग्रामीणों ने दिल खोलकर प्रशंसा की।
गाजीपुर : 12 किमी दूरी 18 मिनट में, मीडिया सेल और सादात पुलिस की तत्परता से युवती की जान बची
जरुर पढ़े