गाजीपुर। सुहवल थाना पुलिस ने गत वर्ष दर्ज दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं से जुड़े मामले में फरार चल रहे पति-पत्नी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक सुहवल मय हमराह टीम ने ग्राम सुहवल महादेवा में दबिश देकर मुकदमा संख्या 105/24, धारा 85/108 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के वांछित मोहम्मद अकबर पुत्र स्व. जुल्फेखार और आयना खातून उर्फ संजीदा खातून पत्नी अकबर अली को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
जरुर पढ़े