यूपी के गाजीपुर जिले में एक चौकीदार ने झाड़-फूंक के नाम पर एक महिला को झांसे में लेकर शादी कर ली. जबकि, वह पहले से शादीशुदा था. बाद में पता चला कि वह कई महिलाओं के साथ ऐसी हरकत कर चुका है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चौकीदार के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोतवाली के एक चौकीदार ने भूत प्रेत को लेकर झाड़ फुक के नाम पर एक महिला को अपने घर लाकर उसके साथ शादी रचाई. महिला ने आरोप लगाया है कि चौकीदार ने पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा किया है और उसकी पत्नी भी है. मामले में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला गाजीपुर कोतवाली का है. यहां का चौकीदार रामलाल पासवान चौकीदारी के साथ ही झाड़ फूंक करने का भी काम भी करता है. इसी काम के चलते उसने पिछले साल बिहार के भभुआ की रहने वाली एक युवती को पहले फुसलाकर व झांसा देकर अपने घर ले गया. बाद में उसने महिला के गले में वरमाला डालकर शादी कर ली.
महिलाओं के साथ शोषण:
शादी के कुछ दिनों के बाद पता चला की रामलाल पासवान पहले से ही शादीशुदा है. जब इस बात की जानकारी महिला को हुई तो महिला ने उसका विरोध किया. इस पर वह पीड़िता से मारपीट करने लगा. इस दौरान पीड़िता को यह भी जानकारी हुई कि वह कोई अकेली नहीं है, जिसके साथ ये सब हुआ. उसे पता चला कि उनके जैसी कई अन्य लड़कियां हैं, जिन्हें धोखा देकर उसने शादी की और उनका शोषण किया.
इस पूरे मामले की जानकारी के बाद पीड़िता ने जब दबाव बनाया तब उसने अपनी पहली पत्नी को लेकर एक पारिवारिक समझौता बनवाया. बावजूद उसके उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ. वह आए दिन शराब के नशे में आता और महिला के साथ मारपीट करता और जबरन संबंध बनाता.
महिला को घर से निकाला:
अगस्त महीने में भी रामलाल ने पीड़िता को मारा पीटा और फिर उसके सभी गहने एवं मंगलसूत्र छीनकर उसे घर से भगा दिया. उसने यह कहा भी कि तुम मेरी कुछ भी नहीं लगती है. इसके बाद पिड़िता ने मुख्यमंत्री को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत किया.
इस पर कोतवाली पुलिस ने मामले के संज्ञान में लेते हुए दोनों को बीच समझौता कराया और उसे रामलाल के साथ रहने के लिए भेज दिया, लेकिन उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. उसने 6 अक्टूबर को एक बार फिर महिला के साथ मारपीट की और उसे घर से भगा दिया.
दर्ज हुई एफआईआर:
इसके बाद पीड़िता ने थकहार कर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को प्रार्थना पत्र दिया और प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी रामलाल पासवान गाजीपुर कोतवाली में चौकीदार के पद पर नियुक्त है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीएनएस की धारा 85, 115(2 ) और 309( 4) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी गई है और मामले की जांच कर रही है.
Ghazipur: थाने का चौकीदार निकला ओझा, झाड़-फूंक के बहाने महिला से रचा डाली शादी; पोल खुली तो…
जरुर पढ़े