गाजीपुर। नन्दगंज कस्बे में 29 दिसंबर 2024 को हुए सनसनीखेज किन्नर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अजय राम पुत्र उपेन्द्र राम (निवासी ग्राम सबुआ, थाना करण्डा) के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की धारा 3(2) के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की गई है।
यह हत्याकांड किन्नरों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा था, जिसमें गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय (निवासी बरहपुर, थाना नन्दगंज) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना नन्दगंज कस्बे में कृष्णा यादव रेडीमेड दुकान के भीतर हुई, जिससे क्षेत्र में भारी दहशत फैल गई।
इस संगठित हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों में शामिल हैं:
मिथिलेश यादव पुत्र रामजी यादव (ग्राम हकीमपुर, थाना नन्दगंज)
रानी किन्नर पुत्री रामकवल चौरसिया (ग्राम पारसपुर बुढ़ानपुर, थाना भुड़कुड़ा; हालपता बरहपुर, नन्दगंज)
राहुल चौहान उर्फ किशन उर्फ सूरज पुत्र लाल बहादुर चौहान (निवासी सिकरौल पोखरा, कैंट, वाराणसी)
दो बाल अपचारी अभियुक्त
इन सभी को क्रमशः 03 जनवरी 2025 एवं 30 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इस घटना से नन्दगंज क्षेत्र में आमजन, व्यापारी, बुजुर्ग व बच्चों में व्यापक भय व्याप्त हो गया था। बाजार, स्कूल और कॉलेज बंद हो गए थे और लोग घरों में कैद होकर रह गए थे। पीड़ित परिवारों ने बार-बार अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल की तैनाती की, निरंतर गश्त और जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाल किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के सहयोग से शांति और सौहार्द बनाए रखने के प्रयास किए गए। उपरोक्त सभी तथ्यों और परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी अजय राम के विरुद्ध NSA के तहत कठोर कार्रवाई की गई।
जरुर पढ़े