32 C
Varanasi
Friday, July 25, 2025
spot_img

गाजीपुर: तीसरी बार निर्विरोध चुनी गई तिवारी-यादव की जोड़ी, गाजीपुर में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने दिखाया दम

spot_img
जरुर पढ़े



गाजीपुर। जिले में ग्राम विकास अधिकारियों की सबसे बड़ी यूनियन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब नेतृत्व पर भरोसा हो, तो विरोध की कोई जगह नहीं रहती। बैजनाथ तिवारी को तीसरी बार जिलाध्यक्ष और मनोज यादव को लगातार तीसरी बार जिलामंत्री पद पर निर्विरोध चुना गया। पूरा अधिवेशन एकता, अनुशासन और संगठन की शक्ति का प्रदर्शन बन गया।
कार्यक्रम विकास खंड सदर के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें जिले भर से सैकड़ों ग्राम विकास अधिकारी शामिल हुए। अधिवेशन की शुरुआत में जिलामंत्री मनोज यादव ने विगत कार्यकाल की आय-व्यय रिपोर्ट एवं कार्यवृत्त रखा। प्रांतीय प्रवक्ता विनीत राय ने ब्लॉकों से आए सभी सदस्यों का स्वागत किया।
निर्वाचन प्रक्रिया राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष इं. सुरेन्द्र प्रताप यादव व वरिष्ठ नेता अरुण सिंह की निगरानी में सम्पन्न हुई। चुनाव अधिकारी सुभाष सिंह और सहायक चुनाव अधिकारी अरुण सिंह की देखरेख में संविधान सम्मत प्रक्रिया अपनाई गई। उपस्थित आमसभा ने करतल ध्वनि से पुरानी कार्यकारिणी को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव पारित कर दिया।
संगठन की एकता इतनी मजबूत थी कि पूरे चुनाव में कोई नामांकन विरोध में दाखिल नहीं हुआ। परिणामस्वरूप सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए और फूल-मालाओं से लाद दिए गए।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों में संरक्षक धनंजय कुमार, चंद्रिका प्रसाद,जिलाध्यक्ष बैजनाथ तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजनाथ पाल,प्रांतीय प्रतिनिधि: विनीत कुमार राय,जिलामंत्री मनोज यादव,उपाध्यक्ष अजीत गौतम, संगठन मंत्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश,मीडिया प्रभारी शशि कुमार है।
बैजनाथ तिवारी ने जीत के बाद कहा, “यह भरोसा संगठन की ताकत है, मैं इसे ज़िम्मेदारी समझकर काम करूंगा।” वहीं मनोज यादव ने सभी कर्मचारियों को साथ आकर अधिकारों की लड़ाई को और तेज़ करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन मनोज यादव ने किया और अध्यक्षता बैजनाथ तिवारी ने।
अधिवेशन में अजय राय, अश्विनी कुमार, पुनीत यादव, राम निवास राय, सर्वजीत कुमार, पिंटू सरोज, विमलेश प्रजापति, विजय खरवार, श्यामसुंदर यादव, बृजेश यादव, मुलायम यादव, कमलेश जायसवाल, प्रिया सिंह, निशा यादव सहित जिले के सभी ब्लॉकों के अधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे। यह चुनाव परिणाम सिर्फ नेतृत्व की जीत नहीं, बल्कि संगठन की एकजुटता, पारदर्शिता और सशक्त कार्यप्रणाली का प्रमाण है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के आर्थिक सहयोगी की 60 लाख की सम्पत्ति कुर्क, 2.5 करोड़ की मनी ट्रेल भी उजागर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई के तहत गाजीपुर...

ख़बरें यह भी