32.3 C
Varanasi
Saturday, July 26, 2025
spot_img

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के आर्थिक सहयोगी की 60 लाख की सम्पत्ति कुर्क, 2.5 करोड़ की मनी ट्रेल भी उजागर

spot_img
जरुर पढ़े


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई के तहत गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। IS-191 गैंग के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी आफ्सा अंसारी, जो कि ₹50,000 की इनामी अपराधी घोषित है, के आर्थिक सहयोगी और गैंग के प्रमुख सदस्य रवीन्द्र नारायण सिंह की 60 लाख रूपए मूल्य की अवैध अचल संपत्ति को प्रशासन द्वारा कुर्क कर जब्त किया गया।
यह कार्यवाही एक जुलाई को कोतवाली द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक की संस्तुति और जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेश के अंतर्गत धारा 14(1), उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत की गई। कुर्की की कार्रवाई 23 जुलाई 2025 को पूरी की गई।
जांच में खुलासा हुआ कि रवीन्द्र नारायण सिंह, आफ्सा अंसारी के साथ बहुचर्चित फर्म M/S VIKASH CONSTRUCTION का साझेदार है, और इस फर्म के माध्यम से संगठित अपराध से अर्जित धनराशि का लेन-देन किया जा रहा था। उक्त फर्म से जुड़े लेन-देन में यह भी सामने आया कि AAGHAZ ENGINEERING PROJECT LIMITED जिसकी मुख्य डायरेक्टर एवं चेयरपर्सन आफ्सा अंसारी स्वयं हैं में करीब ₹2.50 करोड़ की अवैध राशि को स्थानांतरित किया गया था।

कुर्क की गई भूमि का विवरण:

अभियुक्त रवीन्द्र नारायण सिंह ने ग्राम डोमनपुरा, तहसील मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर में गाटा संख्या 194, रकबा 0.142 हेक्टेयर में से आधा (0.071 हेक्टेयर) भूमि को अपने नाम पर विक्रेता मिथिलेश प्रसाद एवं ऋतुराज से खरीदा था। इस संपत्ति की अनुमानित बाजारू कीमत ₹60 लाख आँकी गई है। यह सम्पत्ति संगठित अपराध, जालसाजी और अवैध गतिविधियों से प्राप्त धन से क्रय की गई थी।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: सबसे अधिक दिन तक पीएम बने रहने के मामले में पीएम मोदी द्वारा इंदिरा गांधी को पछाड़ने पर भाजपा नेता रामतेज पाण्डेय ने...

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पछाड़ते हुए देश में सबसे अधिक दिनों तक...

ख़बरें यह भी