31.1 C
Varanasi
Sunday, July 6, 2025
spot_img

गाजीपुर: कार की टक्कर से बाईक सवार दो भाईयों की दर्दनाक मौत

spot_img
जरुर पढ़े



गाजीपुर। आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओडराई गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने स्प्लेंडर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान मनीष चौहान (20) और आलोक चौहान (18) के रूप में हुई है, जो मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत नरेवा गांव के निवासी थे।दोनों भाई अपने ननिहाल सिगेरा गांव से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार भाई एक ऑटो को ओवरटेक करने के लिए जैसे ही दाहिनी ओर मुड़े, सामने से आ रही तेज रफ्तार डिजायर कार ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आलोक को एंबुलेंस से सीएचसी बिरनो लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। दोनों युवकों के मोबाइल लॉक होने के कारण तुरंत संपर्क नहीं हो सका, हालांकि उनके पास मिले दस्तावेजों से पहचान की गई। मृतकों के पिता विदेश में नौकरी करते हैं और मां गृहिणी हैं, जबकि एक बहन पढ़ाई कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पूरे गांव में मातम छा गया।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: नागा बाबा धाम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, बोले भाजपा जिलाध्यक्ष— “राष्ट्र की एकता के लिए दी...

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र स्थित नागा बाबा धाम में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी...

ख़बरें यह भी