32.5 C
Varanasi
Sunday, August 10, 2025
spot_img

गाजीपुर: गन्ने की मशीन बनी मौत का फंदा: दुपट्टा फंसा, गला कसने से महिला की दर्दनाक मौत

spot_img
जरुर पढ़े



गाजीपुर। जिले के जमानिया कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम आवास की रहने वाली 27 वर्षीय महिला छोटी पत्नी धनजीव की बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बडेसरा गांव के सामने गन्ने के रस के ठेले पर पति के साथ काम करते वक्त उनका दुपट्टा इंजन में फंस गया, जिससे गला कसने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रतिदिन की तरह छोटी अपने पति धनजीव के साथ गन्ने का रस बेचने का काम कर रही थीं। इसी दौरान वह मशीन के पास झुकीं और अचानक उनका दुपट्टा इंजन में उलझ गया। इंजन की तेज गति के चलते दुपट्टा इतनी तेजी से खिंचा कि छोटी संभल भी नहीं पाईं और दम घुटने से घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई।‌ सूचना मिलते ही जमानिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा इंजन मशीन में दुपट्टा फंसने से हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की विस्तृत जानकारी सामने आएगी।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: बाढ़ से बेहाल करंडा: प्रशासन ने बांटी राहत, भाजपा नेता सुनील सिंह ने दिलाया भरोसा

गाजीपुर। करंडा विकासखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में आकर बेहाल हो गए हैं। दीनापुर, महाबलपुर, बड़हरिया और...

ख़बरें यह भी