27.3 C
Varanasi
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

गाजीपुर: बिजली-पानी के संकट से जूझ रहे किसान, पावर हाउस घेरकर किया प्रदर्शन

spot_img
जरुर पढ़े





गाज़ीपुर। करंडा क्षेत्र में बिजली और सिंचाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। चोचकपुर पावर हाउस पर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के कर्मचारियों को पावर हाउस में ही बंधक बना लिया।
किसानों ने बताया कि क्षेत्र में सुबह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे खेती-किसानी से जुड़े सारे काम रुके पड़े हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती ने किसानों की कमर तोड़ दी है।
केवल बिजली ही नहीं, नहरों में पानी न होने से धान की रोपाई पर भी संकट मंडरा रहा है। किसानों का आरोप है कि यह समस्या रोजमर्रा की बन चुकी है और बिजली विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। स्थानीय किसानों ने बिजली विभाग के अवर अभियंता विजय कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अधिकारी समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल रहे, जिससे गांव के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: कई सप्ताह की जद्दोजहद के बाद चोचकपुर पम्प कैनाल में बहाल हुई सप्लाई

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर में कई सप्ताह से बाधित पम्प कैनाल की पानी सप्लाई आखिरकार मंगलवार को बहाल...

ख़बरें यह भी