31.4 C
Varanasi
Saturday, July 5, 2025
spot_img

गाजीपुर: भाजपाइयों ने सुनीं पीएम मोदी के मन की बात

spot_img
जरुर पढ़े


गाजीपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नियमित मासिक आकाशवाणी कार्यक्रम “मन की बात” के 123 वे संस्करण को बूथ स्तर पर सुना। इसके आलावा बूथ स्तरीय कार्यक्रम भाजपा महामनीषी डा श्यामा प्रसाद के बलिदान दिवस सप्ताह में प्रत्येक बूथ पर उनका चित्र लगाकर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा इसके अलावा बूथ समिति की बैठक मे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।राष्ट्र रक्षा के प्रति जागरूक और संकल्पित पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ पर मां के नाम वृक्ष भी लगाया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जंगीपुर विधानसभा के 373 सोनवल बूथ पर बुथ समिति सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना तथा वृक्षारोपण कर उपस्थित लोगों के साथ डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री जी का देश की जनता से जुडाव को दर्शाने तथा समाज के समग्र विषयों पर गम्भीर चिंतक ,संवर्धन की प्रक्रिया को जन जन से अवगत कराने का प्रयास प्रत्येक माह मे इस कार्यक्रम के द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आज के सम्वोधन मे बताया गया कि  21 जून को देश और दुनिया भर के करोड़ों लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया । जिसमें विशाखापट्टनम में समुद्र तट पर 3 लाख लोगों ने एक साथ योग किया और विशेष बात यह है कि 2000 से अधिक आदिवासी छात्रों ने 108 मिनट तक 108 सूर्य नमस्कार किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के साथ ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार मौर्य, रविकांत मौर्य, गांधी मौर्य, आशुतोष राय ,वीरेंद्र कुशवाहा आदि साथ रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने गाजीपुर सदर विधानसभा के कपुरपुर  213 नम्बर बूथ पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार आज देश की 64 प्रतिशत आबादी सामाजिक सुरक्षा की योजना का लाभ प्राप्त कर रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जखनियां विधानसभा के बरहट 362 बूथ संख्या पर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया और लोगों से कहा कि धन्य है यह भारत देश जहां त्याग, तपस्या,बलिदान की भावना को स्वीकार कर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर के लोग देश की सेवा करते हैं जिसके सबसे बडे उदाहरण डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी है जिन्होंने नौकरी और मंत्री पद का देश की एकता और अखंडता के लिए लात मारी और कश्मीर की धरती पर बलिदान हो गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात सुनी और कहा कि पीएम ने बताया कि भारत के लिए गौरव की बात है  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को आंख के रोग ट्रेकोमा से  मुक्त बताया है।मां के नाम एक वृक्ष लगाया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने जखनियां विधानसभा के बुथ संख्या 437 पर मन की बात सुनकर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और मा के नाम एक वृक्ष लगाया। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने जखनिया विधानसभा के 61 नंबर रायपुर बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। इसके अलावा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने सदर विधानसभा के 135 सकरताली बूथ पर ,कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता 139 महाराजगंज बूथ पर मन की बात सुनी,डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और मां के नाम पेड़ लगाए।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: प्रदेश में राजस्व मामलों की जांच अब नायब तहसीलदार के कंधों पर , लेखपाल की रिपोर्ट अंतिम रिपोर्ट नही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय...

ख़बरें यह भी