गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर में कई सप्ताह से बाधित पम्प कैनाल की पानी सप्लाई आखिरकार मंगलवार को बहाल हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लंबे समय से क्षेत्र के किसान सिंचाई संकट से जूझ रहे थे।
समस्या के समाधान के लिए पम्प कैनाल के अधिकारियों एवं भाजपा नेता हरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस गंभीर मुद्दे को लेकर क्षेत्र के किसानों ने भी लगातार आवाज़ उठाई और प्रशासन पर दबाव बनाया।
कई दौर की शिकायतों और प्रयासों के बाद आज जैसे ही पम्प कैनाल में पानी की सप्लाई शुरू हुई, किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौट आई। अधिकारियों ने बिना समय गंवाए कर्मचारियों को निर्देशित किया कि तत्काल 50 क्यूसेक पानी खेतों की ओर छोड़ा जाए।
पम्प कैनाल विभाग ने यह भरोसा दिलाया है कि अब प्रतिदिन 50 क्यूसेक पानी की सप्लाई नियमित रूप से जारी रहेगी, जिससे खेतों की सिंचाई निर्बाध रूप से होती रहेगी।
इस सफलता से न केवल किसानों को बड़ी राहत मिली है, बल्कि अब फसल उत्पादन में भी सुधार की पूरी उम्मीद है। किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह प्रशासन तत्परता दिखाए, तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सकती है।
