37.5 C
Varanasi
Tuesday, July 8, 2025
spot_img

बाल गृह बालिका में शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं करायी जायें उपलब्ध-जिलाधिकारी

spot_img
जरुर पढ़े

सोनभद्र । जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने आज बाल गृह बालिका राबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाल गृह बालिका में आवासित बालिकाओं से सीधा संवाद कर संस्था द्वारा द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, इस दौरान जिलाधिकारी ने संस्था अधीक्षिका को निर्देशित करते हुए कहा कि संस्था में आवासित बालिकाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराया जाए और निर्धारित मीनू के अनुसार उन्हें नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराया जाए ।

जिलाधिकारी ने अधीक्षिका को निर्देशित करते हुए कहा कि आवासित बालिकाओं की काउंसिलिंग भी समय-समय पर की जाए, जो बालिका घर जाने के इच्छुक हैं, उन्हें बाल कल्याण समिति के माध्यम से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभिभावक से संवाद कर उन्हें घर भेजने की कार्यवाही भी की जाये, संरक्षण अधिकारी द्वारा नियमित रूप से बाल गृह बालिका केन्द्र का निरीक्षण किया जाये और उससे सम्बन्धित रिपोर्ट प्रेषित किया जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बालिका केन्द्र के उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किये, निरीक्षण में काउंसलर सुश्री रीना सिंह जो अनुपस्थित थी, का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये गये। इस मौके पर प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती इन्द्रावती देवी, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, बाल गृह बालिक के अधीक्षिका श्रीमती नीलम सिंह, बाल कल्याण अधिकारी रिन्कू यादव, अर्थ चिकित्सक श्रीमती कविता चतुर्वेदी भी मौके पर उपस्थित रहें।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: देवकली ब्लॉक की धमाकेदार उपलब्धि: प्रदेश में तीसरा स्थान, सरकार ने दिया एक करोड़ का विकास सौगात

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र यादव बोले – लक्ष्य अब पहला स्थान, विकास की रफ्तार नहीं रुकेगीगाजीपुर। मुख्यमंत्री की...

ख़बरें यह भी