35.8 C
Varanasi
Saturday, July 5, 2025
spot_img

गाजीपुर: चोरी की दो मोटरसाइकिल व असलहे संग चार अभियुक्त गिरफ्तार

spot_img
जरुर पढ़े



गाजीपुर। अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नन्दगंज थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साईकिल व एक तमंचा .315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस टीम को यह सफलता क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं रात्रि गस्त के दौरान मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के पिपरही तिराहे से अभियुक्त संदीप बलवंत पुत्र संजय बिंद, चन्दन राजभर पुत्र जयमूरत राजभर निवासी गण ग्राम पिपरही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर तथा दो बाल अपचारीगण को पुलिस बल द्वारा चोरी की एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल रंग लाल काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नम्बर एमबीएल एच ए डब्लू 142 एम 9 ए 01692 तथा एक हीरो स्पलेंडर प्रो रंग हरा सफेद काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नम्बर एमबीएल एच ए 10एएसडी 9ए00529 है। अभियुक्त संदीप बलवंत पुत्र संजय बिंद के कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामद हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल र के सम्बन्ध में वादी अहमद अली पुत्र रफीक अहमद ग्राम पिपरही थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ने द्गत तीन जून को थाना पर वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया था। चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असला की बरामदगी के आधार पर पुलिस ने वैदिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव मय हमराह व उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव मय हमराह थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: एस.आर.एन.एस.एस. पब्लिक स्कूल, बरुईन ने यूपी राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

गाजीपुर। एस.आर.एन.एस.एस. पब्लिक स्कूल, बरुईन को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि विद्यालय के छात्र...

ख़बरें यह भी