30.1 C
Varanasi
Sunday, July 6, 2025
spot_img

गाजीपुर: मुर्गा लदी अनियंत्रित पिकअप ने ली वृद्धा की जान, परिजनों में मचा कोहराम

spot_img
जरुर पढ़े



गाजीपुर। तेज गति से जा रही मुर्गा लदी पिकअप की चपेट में आकर वृद्धा (79 वर्ष) गुलैची देवी की मौत हो गई। यह हादसा सादात थाना क्षेत्र के बैरख गांव के पास गुरुवार की सुबह हुआ। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बहरियाबाद – शादियाबाद मार्ग पर सड़क जाम कर दिया।                        
स्थानीय  गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी स्व. देवनाथ यादव की पत्नी गुलैची देवी सुबह दूध लेकर अपने घर वापस आ रही थीं। उसी दरम्यान घर से थोड़ा पहले ही, शादियाबाद की तरफ से आ रही मुर्गा लदी अनियंत्रित पिकअप ने वृद्धा को कुचल दिया और घसीटते हुए काफी दूर तक ले गयी और अन्त में सड़क के बाएं तरफ स्थित एक लकड़ी के टाल से टकरा कर रुक गई। टकराने के तेज झटके से पिकअप में लदे बहुत सारे मुर्गे मर गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और वे रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची सादात थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और मुर्गा लदे पिकअप के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर थाने लायी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पुत्र वीरेन्द्र यादव ने चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: नागा बाबा धाम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, बोले भाजपा जिलाध्यक्ष— “राष्ट्र की एकता के लिए दी...

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र स्थित नागा बाबा धाम में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी...

ख़बरें यह भी