31.2 C
Varanasi
Sunday, July 6, 2025
spot_img

गाजीपुर: भयानक रूप से फैल चुकी है नशा- जिला जज

spot_img
जरुर पढ़े



गाजीपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 26.06.2025 को दसकक्षीय सभागार, जनपद न्यायालय गाजीपुर में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोध दिवस का आयोजन गया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि नशीली दवाओं के दुरूपयोग की समस्या वैश्विक स्तर पर भयानक रूप से फैल चुकी है। नशीली चीजों और पदार्थो के निवारण के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोध दिवस मनाया जाता है। नशीला दवाओं के दुरूपयोग और अवैध नशीली दवाओं के व्यापार के खिलाफ एक संयुक्त अन्तर्राष्ट्रीय दिवस हैं। शक्ति सिंह-।, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-01/नोडल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा बताया गया कि नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीड़ित व्यक्ति को पारिवारिक व सामाजिक अलगाव और लोगों की उपेक्षा का सामना करना पड़ता है। इससे निश्चित रूप से उन्हें बहुत मानसिक और शारीरिक कष्ट और आघात पहुंचता है। वे आवश्यक मदद से भी वंचित रह जाते है। इससे उनका और उनके परिवारों का जीवन दयनीय और कठिन बन जाता है, इसलिए नशीली दवाओं से छुटकारा पाने की नीतियों के लिए एक जन-केन्द्रित सोच की आवश्यकता है, जो मानव अधिकारों और करूणा पर लक्षित हो। इस अवसर पर धमेन्द्र कुमार पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, संजय हरी शुक्ला, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकारी गाजीपुर, विजय पाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-03 गाजीपुर, अभिमन्यू सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-04 गाजीपुर, नूतन द्विवेदी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, गाजीपुर, अमित कुमार-।। सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, दीपेन्द्र कुमार गुप्ता अपर सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर, अर्चना-।। सिविल जज (सी0डि0)/त्वरित न्यायालय, गाजीपुर, स्वेतांक चौहान, सिविल जज (जू0डि0) गाजीपुर, हार्दिक सिंह, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड गाजीपुर, अनंत कुमार, अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं0-02 गाजीपुर, श्वेता नैन, अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं0-06 गाजीपुर एवं विद्वान अधिवक्तागण व कर्मचारीगण द्वारा इस शिविर में प्रतिभाग किया गया।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: नागा बाबा धाम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, बोले भाजपा जिलाध्यक्ष— “राष्ट्र की एकता के लिए दी...

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र स्थित नागा बाबा धाम में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी...

ख़बरें यह भी