31.1 C
Varanasi
Sunday, July 6, 2025
spot_img

गाजीपुर: महर्षि जमदग्नि का हो भव्य मंदिर निर्माण-ब्राह्मण रक्षा दल

spot_img
जरुर पढ़े


(जमानिया) गाजीपुर। महर्षि जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली जमानिया में महर्षि जमदग्नि के नाम से भव्य मंदिर का निर्माण करने हेतु ब्राह्मण रक्षा दल के संरक्षक जमानियाँ के पूर्व भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण त्रिवेदी के निर्देश पर ब्राह्मण रक्षा दल का प्रतिनिधि मंडल जमानिया नगर पंचायत के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता से मिला और महर्षि जमदग्नि  ऋषि के मंदिर के भव्य निर्माण के लिए अनुरोध किया, जिस पर जयप्रकाश गुप्ता ने  आश्वासन दिया कि वह इस नेक कार्य के लिए अपने नगर पंचायत में जमीन मुहैया कराएंगे और त्वरित ही जमीन का अवलोकन भी करा दिया। इन्होंने कहा कि महर्षि जमदग्नि जी से ही जमानिया सहित पुरे गाजीपुर की पहचान हैंऔर इस पहचान के बारे में आने वाली पीढ़ी को बताने के लिए इस तरह का छोटा सहयोग कर हम स्वयं को धन्य महसूस करेगें। ज्ञात हो की महर्षि,भगवान विष्णु के छठ्ठे अवतार भगवान परशुराम जी के पिता हैं जमानिया जिनकी तपोस्थली रही है मंदिर निर्माण होने से गाजीपुर में बाहरी लोगो का भी आवागमन बढ़ेगा और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह स्थल राजकोष मे बृद्धि करेगा भगवान परशुराम जी का मंदिर भी हरपुर जमानिया में है जो गंगा तट से सटा हुआ है जो हिंदुओं के आस्था का केंद्र है इसआश्वासन के लिए ब्राह्मण रक्षा दल के संयोजक प्रेम शंकर मिश्र ने अध्यक्ष का आभार प्रकट किया प्रतिनिधि मंडल में गोपीनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संरक्षक राकेश तिवारी डॉक्टर पियूष कांत दुबे चमचम चौबे, हरिशंकर तिवारी महाविद्यालय के प्रवंधक प्रभाशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: नागा बाबा धाम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, बोले भाजपा जिलाध्यक्ष— “राष्ट्र की एकता के लिए दी...

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र स्थित नागा बाबा धाम में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी...

ख़बरें यह भी