31.1 C
Varanasi
Sunday, July 6, 2025
spot_img

गाजीपुर: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क

spot_img
जरुर पढ़े



गाजीपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कांवड़ यात्रियों की भीड़ और उनके सकुशल जलाभिषेक सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शनिवार को जनपद के प्रसिद्ध महाहर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ियों की यात्रा को सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों एवं कांवड़ियों के आवागमन वाले रास्तों पर लटके हुए एवं जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराया जाए। इसके साथ ही मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग, चेंजिंग रूम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल तथा सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिए।पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सीमित समय में उपयोग और शहर में भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन जैसे विषयों पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा की। जिलाधिकारी ने भीड़भाड़ वाले स्थलों पर ‘खोया-पाया’ शिविर लगाने और महिला पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद संजय यादव, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक सहित अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। प्रशासन की यह पहल श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: नागा बाबा धाम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, बोले भाजपा जिलाध्यक्ष— “राष्ट्र की एकता के लिए दी...

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र स्थित नागा बाबा धाम में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी...

ख़बरें यह भी