35.1 C
Varanasi
Sunday, July 6, 2025
spot_img

गाजीपुर: पांच परिवारों की हुई विदाई

spot_img
जरुर पढ़े




गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 42 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।
इनमें निशा भारती पत्नी रामप्रवेश निवासी गन्नापुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन बिना किसी बात किए उनके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई रंजू देवी पत्नी जसवंत सिंह निवासी गोसलपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन शराब पी कर उनके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई अनीता यादव पत्नी शिव शंकर निवासी जलालपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए परेशान करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई राजन बिंद पुत्र कालीचरण निवासी कुसुमी कला थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन बिना किसी बात के उनके साथ वाद विवाद करती रहती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई मनीष कुमार पुत्र कपिल देव निवासी हरपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन उनके साथ मारपीट करके मायके चली जाती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई 15 प्रकरण में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई 05 प्रकरण में कुशलता प्रकट होने पर पत्रावली बंद कर दी गई शेष प्रकरण में अभी मध्यस्थता न होने पर अगली तिथी निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, पूजा श्रीवास्तव, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला आरक्षी अभिलाषा, महिला आरक्षी सोनाली, आरक्षी शिव शंकर यादव महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख रहे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

अब्बास अंसारी अभी जेल में ही रहेंगे, मऊ कोर्ट ने सजा कम करने की याचिका की खारिज

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को मऊ सेशन कोर्ट से बड़ा...

ख़बरें यह भी