34.1 C
Varanasi
Saturday, July 5, 2025
spot_img

गाजीपुर: अंधऊ हवाई अड्डे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर सपा विधायक बोले…

spot_img
जरुर पढ़े




गाजीपुर। अंधऊ गांव में स्थित ऐतिहासिक अंधऊ हवाई अड्डे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए रक्षा संपदा विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिराईच गांव समेत आसपास के कई गांवों में इस अभियान को अंजाम दिया गया। कार्यवाही के दौरान बुलडोजर चलाकर कई मकानों को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे गरीबों के आशियाने उजड़ गए। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय योजना के लाभार्थियों के घर भी शामिल थे।यह कार्रवाई जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। जानकारी के अनुसार, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाए गए अंधऊ हवाई अड्डे की कुल भूमि करीब 63 एकड़ है, जबकि पूरी रक्षा संपदा विभाग की जमीन लगभग 235 एकड़ में फैली है। इस पर 17 गांवों में वर्षों से अवैध कब्जा किया गया था।
इस कार्यवाही के बाद जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ितों से मिलने बिराइच गांव और अन्य प्रभावित गांवों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों के घर तोड़ देना पूरी तरह अमानवीय है। सरकार को चाहिए था कि पहले पुनर्वास की व्यवस्था करती, फिर कार्यवाही करती।डॉ. यादव ने सरकार पर गरीब विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अमीरों की सरकार है, गरीबों की झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाने में इसे महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि 2027 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, तब सभी पीड़ितों को मकान, जमीन और राहत दी जाएगी।सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने भी भरोसा दिलाया कि सपा सरकार बनते ही पीड़ितों को आवास, नौकरी और नुकसान का मुआवजा मिलेगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव, सपा नेता दिनेश यादव, रविंद्र यादव, राजेंद्र यादव, रामब्रत यादव, संतोष चौबे सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: प्रदेश में राजस्व मामलों की जांच अब नायब तहसीलदार के कंधों पर , लेखपाल की रिपोर्ट अंतिम रिपोर्ट नही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय...

ख़बरें यह भी