30.1 C
Varanasi
Saturday, July 5, 2025
spot_img

गाजीपुर: कार्यों में लापरवाही करने पर नौ बीडीओ का रूका वेतन, मचा हड़कंप

spot_img
जरुर पढ़े



सादात, जखनियां, मरदह, जमानियां, मनिहारी, सैदपुर, देवकली, भदौरा व मुहम्मदाबाद के बीडीओ का वेतन रुका


गाजीपुर। भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को आवास प्लस 2024 सर्वे के अन्तर्गत किये गये सेल्फ सर्वे का सर्वेयर द्वारा पुष्टि/सत्यापन शतप्रतिशत दिनांक 30.06.2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये थे परन्तु  दिनांक 01.07.2025 को प्रगति की समीक्षा करने पर पाया गया है कि विकास खण्ड देवकली, जखनियां, मनिहारी, मरदह, मुहम्मदाबाद, जमानियां, भदौरा व सैदपुर की प्रगति जनपद के औसत प्रगति 63.92 से कम है तथा चेकर की प्रगति भी शून्य है, जिससे स्पष्ट है कि उक्त वर्णित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा सेल्फ सर्वे का सर्वेयर द्वारा वेरीफिकेशन कराने में अपेक्षित सूचि न लेकर सर्वेयर से समयबद्ध वेरीफिकेशन नही कराया जा रहा है, जिसके कारण पूरे जनपद की प्रगति प्रभावित हुए है। दिनांक 26.06.2025 को आयुक्त, ग्राम्य विकास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा फोन करके रोष व्यक्त किया गया है। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने खण्ड प्रगति के लिए विकास खण्ड अधिकारी सादात, जखनियां, मरदह, जमानियां, मनिहारी, सैदपुर, देवकली व मुहम्मदाबाद के वेतन आहरण पर रोक लगायी है तथा दिनांक 01 जुलाई 2025 को विकास खण्ड भदौरा की भी प्रगति जनपद के औसत प्रगति 63.92 से खराब होने की परिस्थिति मे खण्ड विकास अधिकारी भदौरा कृष्ण कुमार सिंह के वेतन आहरण पर माह जून 2025 से अग्रिम आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से रोक लगायी है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: यूपी अब अपराध का नही,अध्यात्म और आराधना का केंद्र बन चुका है- रामतेज पांडेय

खानपुर। थाना क्षेत्र के कुड़ालम्बी में भाजपा नेता त्रिवेणी सिंह और उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमले की...

ख़बरें यह भी