गाजीपुर | उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों पर कसी जा रही सख़्ती का असर अब दिखने लगा है। गाजीपुर जनपद की बरेसर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने पच्चीस हजार के इनामी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाराचवर निवासी गुड्डु उर्फ नेऊर उर्फ सुभाष(42) को धर दबोचा।
बरेसर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को किसान इंटर कॉलेज, जवाहरनगर के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
जरुर पढ़े