गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिजिरपुर ग्राम सभा में बने ग्राम पंचायत सचिवालय में चोरों ने हाथ साफ किया है। ग्रामीणों ने जब सचिवालय पहुंचकर देखा तो गेट का ताला टूटा हुआ था। घटना की जानकारी तुरंत ग्राम प्रधान को दी गई। प्रधान द्वारा जब मौके पर पहुंचकर देखा गया तो चोरों ने कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। चोरों कंप्यूटर का सिस्टम मानीटर, कीबोर्ड, माउस, सीपीयू और यूपीएस के आलावा प्रिंटर, कैमरा, बैटरी इन्वर्टर भी चुरा लिए थे। चोरों ने सीएचसी की आनलाईन फीस की रसीदें और नक़द राशि चुरा ली। ग्राम प्रधान सर्वचंद ने करंडा थाना में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
गाजीपुर: ग्राम पंचायत सचिवालय में चोरी: कंप्यूटर सिस्टम, बैटरी- इन्वर्टर और CSC की फीस समेत कई सामान चोरी
जरुर पढ़े