गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकियां-बेलवा कट के पास रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार SUV ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला। दिल दहला देने वाले इस हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बेलवा-चौकियां मार्ग पर एक बाइक पर सवार होकर परिवार गाजीपुर की ओर जा रहा था। बाइक पर दो महिलाएं, एक बच्ची और एक युवक सवार थे। जैसे ही वे चौकियां-बेलवा कट पर पहुंचे, सामने से आई बेकाबू तेज रफ्तार SUV ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
हादसे में मौके पर ही मौत हो गई:
संजीत पाल (26 वर्ष), पुत्र परमानंद पाल, निवासी करछहीं बरुआ, बलिया
अस्मिता पाल (2 वर्ष), निवासी करछहीं बरुआ, बलिया
चंद्रबियोति देवी, पत्नी हनुमान पाल, निवासी नसीरपुर, कोतवाली गाजीपुर
वहीं, कुंती देवी (36 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में गमगीन माहौल है, गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
गाजीपुर: भीषण सड़क हादसा — तेज रफ्तार SUV ने रौंदी बाइक, मासूम समेत तीन की मौके पर मौत, एक महिला गंभीर
जरुर पढ़े