गाजीपुर। नशे के कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसते हुए गाजीपुर पुलिस और एएनटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क से जुड़े एक तस्कर को 540 ग्राम हेरोइन (मारफीन) के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 54 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तारी महुआबाग स्थित हेड पोस्ट ऑफिस के पास से हुई, जहां तस्कर सौदा करने की फिराक में था। आरोपी की पहचान अरशद पुत्र कमरुद्दीन, उम्र करीब 53 वर्ष, मूल निवासी नईसड़क, वाराणसी (हाल पता: महुआबाग, गाजीपुर) के रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 540 ग्राम हेरोइन (मारफीन), सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दर्शन यादव, एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट, लखनऊ, उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी, थाना कोतवाली, गाजीपुर
पुलिस के मुताबिक, अरशद लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा है और उसके नेटवर्क की कड़ियां अब खंगाली जा रही हैं।
जरुर पढ़े