गाजीपुर। सावन मास की नाग पंचमी पर जिले के करंडा विकास खंड अंतर्गत सिसौड़ा ग्राम पंचायत में वर्षों पुरानी परंपरा के तहत परंपरागत कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। नदी किनारे बने पारंपरिक अखाड़े में हुए इस आयोजन में दूर-दराज़ से दिग्गज पहलवानों ने शिरकत कर अपने दमखम और हुनर का लोहा मनवाया।
हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने जब पहलवानों के दांव-पेंच देखे तो तालियों और जयकारों से पूरा मैदान गूंज उठा। आयोजन समिति के प्रमुख और ग्राम प्रधान रुद्र प्रताप यादव ने बताया कि यह कुश्ती प्रतियोगिता हमारे गांव की सांस्कृतिक पहचान है, जिसे पिछले कई दशकों से लगातार नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले पहलवान को दस हजार रूपए की नकद राशि और शील्ड प्रदान की गई, जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी नकद पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व बीडीसी मनोज सिंह, पप्पू सिंह, प्रमोद यादव, सहित ग्राम पंचायत के अनेक गणमान्य नागरिक व ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में कड़ी व्यवस्था और पारंपरिक मर्यादा का विशेष ध्यान रखा गया। इस प्रतियोगिता ने न सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि ग्रामीण संस्कृति की गहराई को भी उजागर किया, जिसे देखकर युवाओं में पारंपरिक खेलों के प्रति नया उत्साह देखा गया।
जरुर पढ़े