गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय दीनापुर स्थित आदर्श बाढ़ शरणालय में बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु एमएलसी विशाल सिंह चंचल पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की और हर परिवार का हालचाल जाना। चंचल ने भरोसा दिलाया कि किसी को भी कोई समस्या हो, तो वे बेहिचक बताएं, हर संभव मदद की जाएगी।
इस दौरान राहत सामग्री में आलू, आटा, तिरपाल, तेल, मसाले, मोमबत्ती आदि जरूरत की वस्तुएं वितरित की गईं। कार्यक्रम में एसडीएम सदर मनोज कुमार पाठक, तहसीलदार राजीव यादव, नायब तहसीलदार विजय कांत पांडेय, खंड विकास अधिकारी करंडा शुवेदिता सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जुनैद खान, पवन पांडेय, मनोज यादव, अवनीश कुमार, संदीप यादव, ग्राम प्रधान बालकरन बिंद व तुलसी बिंद की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
इस अवसर पर बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह (देवकली), ग्राम प्रधान मनोज जायसवाल (सौरम), मनोज यादव प्रधान प्रतिनिधि (सोकनी) सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
