26.1 C
Varanasi
Friday, August 8, 2025
spot_img

गाजीपुर: सड़क के गड्डों में भरे पानी में धान की रोपाई कर जताया आक्रोश, दी चेतावनी

spot_img
जरुर पढ़े


गाजीपुर। बरसात के मौसम में सड़कों पर बने गड्डों में भरे पानी में स्थानीय लोगों ने धान की रोपाई कर अधिकारियों को आईना दिखाया है। मनुवापुर चौकिया बाजार से हरिहरपुर, कनरी, औरंगाबाद चौकिया, खावपुर आदि गांवों को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब है। सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश के कारण ये गड्ढे पानी से भर गए हैं। इससे आम लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस समस्या के विरोध में क्षेत्रीय लोगों ने एकत्र होकर सड़क पर बने गड्डों में भरे पानी में धान रोपकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए जिले का कोई भी अधिकारी गंभीर नहीं है। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव ने कहा कि इस सड़क पर पानी भरकर तालाब जैसा हो गया है। इस मार्ग पर दो स्कूल प्राथमिक और जूनियर भी हैं। विद्यार्थियों को आने-जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों को भी इस सड़क पर चलने में काफी परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों और सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। इसलिए लोगों ने धान रोपकर सरकारी अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो वे अधिकारियों की शव यात्रा निकालकर फिर से प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

गाजीपुर: बाढ़ से बेहाल करंडा: प्रशासन ने बांटी राहत, भाजपा नेता सुनील सिंह ने दिलाया भरोसा

गाजीपुर। करंडा विकासखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में आकर बेहाल हो गए हैं। दीनापुर, महाबलपुर, बड़हरिया और...

ख़बरें यह भी