गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर निवासी गोपी कुमार की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत के चार दिन बाद आज उसका शव बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
बीते गुरुवार को गोपी कुमार करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर स्नान कर रहे थे, तभी वह अचानक लापता हो गए। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने चार दिन तक गंगा में लगातार खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली और टीम लौट गई।
ग्रामीणों ने हार नहीं मानी और नाव की मदद से दिन-रात तलाश जारी रखी। आखिरकार आज जमानिया के हरपुर गांव के पास गंगा से शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जरुर पढ़े