गाजीपुर। जिले के भदौरा स्टैंड के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।
घटना रात बीती करीब 11 बजे की है। दिलदारनगर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र जगधर यादव, प्रवीण पाल पुत्र अशोक पाल और टीपू पुत्र इरफान किसी कार्य से लौट रहे थे। भदौरा स्टैंड के समीप उनकी बाइक तेज गति में ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से जा टकराई। टक्कर के चलते प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण और टीपू को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जरुर पढ़े